कोटा 6 मार्च
आवा सेक्टर में रविवार को सुपोषण दिवस मनाया
महिला एवं बाल विकास परियोजना सांगोद के सेक्टर आवा में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर रविवार को सुपोषण दिवस मनाया गया जिसमें लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्हें समय समय पर टीकाकरण किशोरी बालिकाओ को आइरन की गोली तथा महावारी के समय स्वच्छता का ध्यान रखने के बारे में बताया महिला पर्यवेक्षक नीलम खान ने बताया सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली सजाई गई वही उपस्तिथ महिलाओ को सुपोषण सम्बन्धी जानकारी दी तथा विभागीय जानकारी व मिलने वाली योजनाओं से लाभ के बारे में बताया आवा द्वतीय चतुर्थ व बृजनगर आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम सराहनीय रहा
