यूक्रेन रूस युद्ध की इस वक्त की तमाम बड़ी खबरें

Srj news
0

 RAVI NIGAM # UP #ब्रेकिंग 

*दिनांक- 04-03-2022, दिन: शुक्रवार*




✒️ *यूक्रेन रूस युद्ध:यूक्रेन पर रूस की बमबारी जारी, एक और भारतीय छात्र यूक्रेन में हुआ हमले का शिकार*

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज नौवां दिन है। यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रूस की गोलाबारी में आज यूक्रेन की राजधानी में एक भारतीय छात्र को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। दूसरी और हमलों के चलते यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरीझिया में भी आग लग गई। आग लगने के बाद न्यूक्लियर पावर प्लांट धू धू कर जलने लगा। इस बीच यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस का कहना है कि पावर प्लांट के पास आग पर काबू पा लिया गया है।यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने बाद से सभी यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत भी की है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने न्यूक्लियर प्लांट की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए जेलेंस्की से कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लापरवाही अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा को लिए नुकसानदायक हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की मांग करेंगे और इस मुद्दे को रूस और करीबी सहयोगियों के साथ उठाएंगे।


✒️ *रूसी सेना ने यूरोप के सबसे बड़े न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट पर किया कब्जा, 130 रूसी बसों से भारतीयों को निकालने की तैयारी*

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज नौवां दिन है। यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन के दक्षिणपूर्व में यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट को जब्त कर लिया है। न्यूज एजेंसी रायटर के अनुसार एक स्थानीय प्राधिकरण ने यह दावा किया है कि रूस की सेना ने सुबह हमला करने के बाद इसको अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि आज सुबर ही रूस ने इस प्लांट पर हमला किया था जिसके बाद इसमें भयंकर आग लग गई थी जिसको बाद में बुझा लिया गया था। यूक्रेन-रूस युद्ध पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक हाई लेवल समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए। जानकारी के अनुसार इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने पर चर्चा की गई है।रूस के राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल जनरल मिखाइल मिज़िंटसेव ने घोषणा की कि खार्किव और सूमी से भारतीय छात्रों और अन्य विदेशियों को रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में निकालने के लिए 130 रूसी बसें तैयार की गईं हैं। गौरतलब है कि यह फैसला रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बैठक में लिया गया था जिसको अब अमल में लाया जाएगा। इस बैठक में दोनों पक्ष मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमत हुए थे।


✒️ *यूक्रेन से लौटे छात्र कहा, यकीन नहीं होता वे लौटेंगे भारत, बताया कैेसे गुजारा दहशत भरा वक्‍त*

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच फंसे जिले के कुछ विद्यार्थी वतन वापसी की खुशी में हैं तो कुछ को अभी भी फ्लाइट में बैठने का इंतजार है। सारसौल निवासी ऋत्विक ने बताया कि वे गुरुवार को रात 10 बजे एयरफोर्स के विमान से वतन वापसी करेंगे। जो शुक्रवार को सुबह सात बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहीं स्वर्णजयंती नगर निवासी सार्थक उपाध्याय ने बताया कि बुडापेस्ट से शुक्रवार को वतन वापसी की उड़ान भरेंगे। वहीं कुछ विद्यार्थियों को अभी भी फ्लाइट में बैठने का इंतजार है।रोमानिया, पोलैंड आदि बार्डर पार कर एयरपोर्ट पर तो विद्यार्थी पहुंच गए हैं। मगर उनको वतन वापसी की उड़ान भरने का अभी भी इंतजार है। उनको बोर्डिंग में समय लग रहा है। छर्रा निवासी एमबीबीएस के छात्र दीपक पाठक का इंतजार उनके स्वजन बेसब्री से कर रहे हैं। मां सविता रानी ने बताया कि बेटे का इंतजार हर दिन करते हैं। बताया कि बेटे से बातचीत में पता चला है कि वो अपने कुछ साथियों के साथ पोलैंड बार्डर पर पहुंच गया है। भारतीय दूतावास की कस्टडी में है। अब फ्लाइट मिलने का इंतजार है।


✒️ *Google ने रूस में बंद कीं सारी सेवाएं, मॉस्‍को के ऐतराज पर उठाया कदम*

अल्फाबेट इंक की इकाई गूगल ने कहा है कि उसने रूस में ऑनलाइन विज्ञापन बेचना बंद कर दिया है। यह प्रतिबंध सर्च, यूट्यूब और बाहरी पब्लिकेशन वालों को कवर करता है। कंपनी का यह कदम रूस के यूक्रेन पर आक्रमण पर Twitter Inc और Snap Inc के प्रतिबंध लगाने के बाद आया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर हम रूस में Google विज्ञापनों को रोक रहे हैं। स्थिति तेजी से बदल रही है और सही समय आने पर फैसला किया जाएगा।Google ने इससे पहले रूस के सरकारी मीडिया को अपनी तकनीक के जरिए विज्ञापन खरीदने या बेचने पर पाबंदी लगाई थी। इसने अपनी Sensitive events policy को लागू किया था, जो युद्ध का फायदा लेने के लिए मार्केटिंग पर रोक लगाती है। रूस के संचार नियामक Roskomnadzor ने सोमवार को Google को उन इश्तिहारों को दिखाना बंद करने को कहा था, जिनमें रूसी सेना और यूक्रेनी नागरिकों द्वारा हताहतों की संख्या के बारे में गलत जानकारी दी गई थी।


✒️ *रूस-यूक्रेन में जंग तेज होने का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला*

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बीते दिन की सुस्ती जारी रही और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 722 अंक टूटकर 54,380 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 205 अंक फिसलकर 16,293 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 1026 अंक की गिरावट के साथ 54,076 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 306 अंक फिसलकर 16,192 के स्तर पर आ गया है। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन में जंग तेज होने के चलते संघर्ष के आठवें दिन सेंसेक्स 366 अंक टूटकर 55,102 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ 16,498 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली थी।


✒️ *कोरोना एलर्ट:भारत में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, 24 घंटे में आए 6396 नए मामले, 201 लोगों की मौत*

भारत में आज कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6,396 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल यानी गुरुवार को कोरोना के 6,561 नए केस सामने आए थे।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान कोरोना के 201 मरीजों की मौत हुई है जबकि गुरुवार को कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई थी। अब तक कोरोना से कुल 5,14,589 लोगों की जान जा चुकी है।


✒️ *काशी विश्‍वनाथ दरबार पहुंचे राहुल और प्रियंका, मांगा जीत का आशीर्वाद*

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा शुक्रवार दोपहर बाबा काशी विश्‍वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों बाबा दरबार पहुंचे तो पुलिस ने गोदौलिया चौराहे पर ही वाहन को रोक लिया। इसकी वजह से यहां से पैदल ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम रवाना हो गए। वहीं कांग्रेस की ओर से वाहन रोके जाने पर सुरक्षा का भी हवाला दिया गया। वहीं वाहन रोके जाने पर यहां से पैदल ही राहुल और प्रियंका बाबा दरबार की ओर रवाना हो गए। वहींं राहुल गांधी और प्रियंका के स्वागत के लिए गोदौलिया द्वार पर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्‍साहित नजर आए। वहीं गोदौलिया द्वार पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा।


✒️ *अलीगढ़ में नाराज शिक्षकों ने दी आंदोलन की दी चेतावनी, जानें क्‍या है मामला*

वेतन विसंगति के कारण समस्या ये है कि अगर किसी शिक्षक को सेवाएं देते हुए फरवरी में 10 साल पूरे हुए। तो 10 साल बाद उनको चयन वेतनमान मिलेगा। मगर विभाग की ओर से जुलाई में दिया जाने वाला इंक्रीमेंट नहीं दिया जाएगा। क्योंकि चयन वेतनमान पाने व इंक्रीमेंट के बीच छह महीने का वक्त पूरा नहीं हो रहा। वहीं दूसरी ओर जो शिक्षक जुलाई में 10 वर्ष पूरे कर रहे हैं यानी फरवरी में 10 साल पूरे करने वालों से जूनियर हैं, उनको चयन वेतनमान और इंक्रीमेंट दोनों का लाभ दिया जा रहा है। उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभी अफसर व शासन इस समस्या को दूर करने में ढिलाई कर रहे हैं। जब इसका निपटारा होगा तो शासन अलाभित शिक्षकों को भुगतान करेगा। तब विभागीय कर्मचारी व बाबू हर कोई शिक्षकों का शोषण करेगा क्योंकि तब शिक्षकों के खाते में राशि आनी होगी। तरह-तरह के फंडे बताए जाएंगे और फाइल दबाई जाएगी। इन सब विसंगतियों के कारण ही भ्रष्टाचार को जन्म मिलता है। अगर जल्द समस्या न सुलझी तो प्रदेशस्तर पर आंदोलन होगा।


✒️ *अलीगढ़ में 739 दोपहिया वाहनों के लाइसेंस निलंबित, जानें क्‍या थी वजह*

आरटीओ ने जिले में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। साइलेंसर माडिफाइड कराने वाले 739 दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन और वाहन स्वामी का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। यदि छह महीने तक यह दोनों निलंबित रहे तो दोपहिया वाहन को कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद दोपहिया वाहन स्वामी अपना वाहन सड़क पर चला भी नहीं सकेंगे। इस सख्त कार्रवाई से बुलेट स्वामियों के होश उड़े हुए हैं।जिले में रौब जमाने के लिए दोपहिया वाहनों पर खूब प्रयोग किए जाते हैं। तमाम युवक बिना नंबर के ही बुलेट दौड़ाते हैं। अधिकांश तो साइलेंसर को माडिफाइड करा देते हैं। इससे वाहन की आवाज बढ़ जाती है। भीड़-भाड़ के क्षेत्र में हनक दिखाने के लिए जानबूझकर आवाज करते हैं। जिससे शोर प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए पिछले दिनों पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से बड़ा अभियान चलाया था। इसमें कुल 739 दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल व बुलेट) के चालान काटे गए थे। इन सभी के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) तीन माह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फरीदउद्दीन ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सख्त कदम उठाया गया है। ऐसे वाहन ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती है। इसलिए इन वाहनों के चालान पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने काटे थे। प्रदूषण के लिए 10 हजार और वाहन को माडिफाइड कराने के लिए पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। ऐसे जिले में 739 दोपहिया वाहन थे। अब इन सभी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस को तीन-तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस अवधि में वाहन को सड़क पर नहीं चला सकेंगे। नोटिस जारी होने के बाद वाहन स्वामियों को साइलेंसर बदलवाकर परिवहन विभाग से प्रमाणित कराना होगा। अगर, छह महीने की अवधि तक रजिस्ट्रेशन निलंबित रहा तो वाहन को कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा।


✒️ *सेना के सी-17 विमान से भारत आए तरुण*

यूक्रेन के उ•होरोड नेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र तरुण चौधरी गुरुवार को सेना के सी-17 विमान से भारत पहुंचे। गाजियाबाद के हिडन एयरबेस पर उतरने के बाद वह कार से सादाबाद पहुंचे। घर आने पर स्वजन ने फूल माला से उनका स्वागत किया।तरुण ने बताया कि 24 फरवरी को जब पहला अटैक हुआ था तब वहां मौजूद सभी छात्र-छात्राएं परेशान हो गए। कैश के लिए एटीएम पर लाइनें लग गईं। जैसे-तैसे छात्र-छात्राओं ने अपना पैसा निकाला। यूक्रेन बार्डर पार कर हंगरी पहुंचे। वहां से बुडापेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे। फ्लाइट से बच्चों को रवाना किया गया। बुधवार की देर रात भारतीय सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से भारत के लिए उड़ान भरी। गुरुवार की सुबह गाजियाबाद के हिडन एयरबेस पर उतरे।उन्होंने बताया कि जिस समय हमला शुरू हुआ था, हालात बेहद खराब हो गए थे। घर की याद आने लगी थी। बार्डर पार करने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन तिरंगे का सम्मान देखने को मिला। हंगरी में भारत सरकार की ओर से होटल, ट्रेन, फ्लाइट सभी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। मां माया देवी, मौसी और भाई नरेंद्र कुमार, आसू गौतम ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।


✒️ *ताला चाबी की फैक्ट्री की आड़ में बन रहे थे तमंचे, बरेली एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई*

यूपी के अलीगढ़ में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुजपुरा इलाके में पुलिस ने कल देररात तमंचे की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां ताले की चाबी बनाने की फैक्ट्री की आड़ में तमंचे बनाए जा रहे थे। यह कार्रवाई बरेली एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने मिलकर की। आरोपितों के पास से 19 तमंचे, एक रिवाल्वर, चार अर्द्धनिर्मित तमंचे व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मौके से छह लोग दबोचे गए हैं। इनमें एक मकान मालिक, जबकि पांच कारीगर हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।बीते दिनों पुलिस ने खैर व गांधीपार्क थाना क्षेत्रों में हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी थी। इसके बाद जिले के अन्य जगहों पर भी तमंचे बनने की जानकारी मिल रही थी। इसी क्रम में बरेली की एसटीएफ के साथ थानीय पुलिस ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुजपुरा में बाबरी मंडी निवासी अंजुम हुसैन के मकान में छापा मारा। यहां नीचे ताले की चाबी बनाने का काम हो रहा था, जबकि ऊपरी मंजिल पर अवैध शस्त्र बन रहे थे। पुलिस ने यहां से 19 तमंचे (315 बोर), एक रिवाल्वर (32 बोर), चार अधबने तमंचे व इनको बनाने का सामान बरामद किया है। साथ ही मकान मालिक के अलावा अंजुम हुसैन के अलावा सिविल लाइन क्षेत्र के आलमबाग निवासी कारीगर साहिल, फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के गढ़ीनूर निवासी शहरोज, एटा के थाना जैथरा के बनिया डहरा निवासी धर्मवीर सिंह व अनूप कुमार, एटा के थाना जैथरा के बड़ा गांव निवासी भूरे को हिरासत में लिया गया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 19 तमंचे बरामद किए गए हैं। छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner