राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में हुआ राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बारां सदस्यता अभियान का शुभारंभ।
March 21, 2022
0
राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में हुआ राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बारां सदस्यता अभियान का शुभारंभ। जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल की अध्यक्षता में राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।ब्लॉक अध्यक्ष रितेश कुमार यादव के नेतृत्व में समस्त छबड़ा ब्लॉक के नर्सेज को सदस्यता ग्रहण करवाई गई जिसमें चिकित्सालय के समस्त नर्सिंग स्टाफ ने सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सदस्यता शुल्क की राशिद कटवाकर जोर शोर से संगठन को मजबूत करने के लिये एकता दिखाई । शीघ्र अतिशीघ्र सम्पूर्ण बारां जिले के सभी ब्लॉकों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।नर्सेज हितों के लिये संगठन का मजबूत होना आवश्यक है इसलिये सदस्यता अभियान जरूरी है ।कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ नितेश शर्मा , जितेंद्र महावर , रेखा तम्बोली , अब्दुल अहद यूसूफ़ी , ओमप्रकाश गुर्जर , मधुसूदन धनकर , शिव सिंह धाकड़ , दिनेश धाकड़ , सेवा राम वर्मा , लक्ष्मी चंद कुमावत , कपिल सैनी , क्रांति सुमन , राजवंती मीना , बीरम चंद लोधा दिनेश मीणा सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।

