*अखिल भारतीय डाक सेवकों की दो दिवसीय हड़ताल जारी
March 28, 2022
0
*अखिल भारतीय डाक सेवकों की दो दिवसीय हड़ताल जारी* छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित डाकघर के कर्मचारी और अधिकारी बैठे अपनी प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल पर छीपाबड़ौद पोस्ट मास्टर मनोज कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हमारी प्रमुख मांगों को लेकर 28 और 29 मार्च को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन कोटा संभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल रखी गई है। जिसमें हमारी मांगे हैं। जैसे 1लेबर कोड्स को समाप्त करना । 2 . नई पेंशन योजना को समाप्त करें और सी . सी . एस . ( पेंशन ) नियम के तहत पूरानी पेंशन नियमों को फिर से बनाएं 1972 पेंशन नियमों के प्रावधान के तहत 1972 कवर जी . डी . एस . करें । 3. जी . डी . एस . सहित सभी कर्मचारियों को सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा देना । 4. जी . डी . एस . सहित सभी कर्मचारियें को सामुहिक बीमा डाक सेवाओं के निजीकरण को समाप्त करना । जी . डी . एस . कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना । 5 . 6 . 7 . जी . डी . एस . समिति द्वारा अनुषंसित तीन आर्थिक अत्थान । इस विषय पर सरकार की चुप्पी जी . डी . एस . के लिए दुखदाई है । तीन आर्थिक उत्थान जी . डी . एस . को 01-01-2016 से 12 , 24 और 36 साथ की सेवा पूरी होने पर दिया जना चाहिए । 8. पेड़ अवकाश 180 दिन तक जमा करना । 9. ई . एस . आई . या केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की जाए । 10. प्रोत्सहन राशि या मानदेय के आधार पर कराएं जा रहे व्यवस्था एवं अवास्तविक लक्ष्य को बन्द करना । 11. अतः कई लोगों का वेतन की राशि एक होने पर जी . डी . एस . समिति की अनुशंषा लागू की जाय । 12. ऐसी शादि शुदा महिलाओं की अनुकम्पा नियुक्ति जो परिवार को संभाल रही हैं । 13. सेवानिवृति के दिन सभी सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान किया जाए । 14. पत्र के 17-31 / 2016- जी . डी . एस . दिनांक 11.02.2022 द्वारा स्थानापन्न के नियोजन पर जारी पत्र को वापस लिया जाए।दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में छीपाबड़ौद उपडाकघर के पोस्ट मास्टर श्री मनोज कुमार मीना सहित सभी पोस्टमैन मनीष मालव रजनीश मीना शुभम वर्मा सतीश मालव भूपेंद्र शुभम खंगार राधाकिशन राधेश्याम दिनेश राठौर मनफूल सेन अशोका बाई ब्रह्मानंद नागर शोराम लोधा नरेंद्र शर्मा नरेंद्र गौतम जगदीश वैणव अमृतलाल हेमराज कुमावत जितेंद्र चंद्र प्रकाश मुरारी मुकेश लववंशी भीमराज राठौर सहित सभी कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे।