प्रज्ञा बाल विद्या मंदिर में विदाई समारोह आयोजित

Srj news
0
प्रज्ञा बाल विद्या मंदिर में विदाई समारोह आयोजित
छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद में प्रज्ञा बाल विद्या मंदिर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की मंगल कामना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। वहीं, छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भोजराज तिवारी विशिष्ट अतिथि जगदीश योगाचार्य व विद्यालय निर्देशक विनोद कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुत दी।
कक्षा 9 वी के छात्र- छात्राओं ने कक्षा 10 वी के छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर तथा उपहार भेंट करते हुए बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की मंगल कामना की। वही छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं का सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिमोहन चौरसिया ने छात्र-छात्राओं की सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन का महत्व समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें। विजय चौरसिया एवम रेवती रमण पारीक ने सभी छात्राओं को पढ़ाई को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में कार्य करने के प्रेरणा दी । कार्यक्रम का संचालन विजय चौरसिया ने किया। इस दौरान स्टाफ से रवि महावार ,तरूण शर्मा , दिनेश मालव , सुरेन्द्र सुमन , शिवलाता शर्मा , सोनिया चौरसिया , नितेश शर्मा , सलोनी सालवी अंतिमा सालवी गायत्री ममता योगी आरती चक्रधारी आदि मौजूद रहे आवाज़ पत्रिका के प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल ने विद्यालय की उच्च स्तरीय शिक्षा एवम अनुशासन की प्रशंसा की वहीं विद्यालय स्टाफ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner