सम्मान किया गया

Srj news
0

 झालावाड़ जिले के रटलाई कस्बे में श्री राधेकृष्ण गौशाला समिति रटलाई के द्वारा भंडारण कक्ष लोकार्पण के समारोह में मुख्य अतिथि मीनाक्षी चंद्रावत समाज कल्याण उपाध्यक्ष राजस्थान वीरेंद्र सिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष झालावाड़ कांग्रेस अतिथि रघुराज सिंह हाडा झालावाड़ अरबाज खान अमर लाल जादम खानपुर देव लाल मीणा खानपुर छगन सिंह गुर्जर सूरत राम गुर्जर आदि प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में गो सेवक भी काफी संख्या में मौजूद रहे मीनाक्षी चंद्रावत ने कहा कि गौ माता सब कुछ है लेकिन धन ज्यादा नहीं है गौमाता से हमें लगाव रखना चाहिए यह एक माता के रूप में पूजी जाती है इसलिए इसका विशेष ध्यान रखकर गौ सेवा करनी चाहिए


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner