सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का एक दिवासीय उर्स रविवार को
March 26, 2022
0
सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का एक दिवासीय उर्स रविवार को छीपाबड़ोद कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास स्थित सैय्यद बाड़ी वाले बाबा के एक दिवासीय उर्स 27 मार्च रविवार को । सराफत अली ने बताया की सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का चौथा उर्स 27 मार्च रविवार को आयोजित होगा जिसकी तैयारी पुरी कर ली गई की वही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने को लेकर उर्स कमेटी ने शनिवार को थानाधिकारी से मौलाकत की। वही प्रोग्राम मे आफताब कादरी इंदौर वाले और सलीम अल्ताफ जावरा मध्यप्रदेश से तशरीफ़ लायेंगे ।

