नवागत पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
अपहरण काण्ड में तीन बदमाश आरोपी गिरफ्तार साथ ही हथियार भी बरामद।
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर।पुलिस अधीक्षक श्योपुर आलोक कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजयपुर निर्भय सिंह अलावा के नेतृत्व में थाना अगरा के अप.क. 19/22 धारा 347,34,365 भादवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के आरोपियों की पतारसी एवं
गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। दिनांक 04.03.2022 को फरियादी पूरन कुशवाह ग्राम चैटीखेड़ा थाना अगरा की रिपोर्ट पर अपराध क. 19/22 पंजीबद्ध कर फरियादी से पूंछताछ पर तीन संदेही (1)शैलू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र माखन उर्फ रामनरेश यादव उम्र 24 साल निवासी मुजपुरिया (2) बल्लो पुत्र समरथ यादव निवासी भुजपुरिया (3) छुटई उर्फ रणवीर यादव पुत्र समरथ यादव उम्र 28 साल निवासी भुजपुरिया के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. एवं तीन अन्य आरोपियों का भी होना फरियादी ने बताया। पुलिसअधीक्षक के निर्देश पर अतिoपुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के नेतृत्व में उक्त
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना अगरा, मगरधा विजयपुर, गसवानी, चिलवानी, वीरपुर, रघुनाथपुर के टीम गठित कर घटनास्थल से लगे हुये जंगल में सर्चिग प्रारंभ की गयी। आरोपी शैलू यादव, छुटई यादव, बल्लो यादव की दिनांक 05.03.2022 को गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया। दिनांक 06.03.2022 को एकदन्ता मन्दिर के पास बदमाशो से सर्चिग टीम की मुठभेड़ हुयी, जिसमें आरोपियों द्वारा फायरिंग करने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना विजयपुर में अप.क. 50/22 धारा 307,11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम किया गया। बदमाशो की उपस्थिति निश्चित होने पर लगातार चारोओर से अगरा, ऊपचा, वीरपुर, घोरेंट मन्दिर की ओर से लगातार सचिंग की जा रही थी। दिनांक 08.03.2022 को प्रकरण में साइबर सैल श्योपुर एवं अनुसंधान पर तीन अन्य आरोपियों के संबंध में धनसिंह
से पूछताछ पर पता चला कि प्रकरण में अन्य तीन आरोपी बल्लो पुत्र औतार गुर्जर, मोहर सिंह पुत्र नब्बा गुर्जर निवासी हटी का पुरा ग्राम बिचपुरी थाना जौरा एवं उदय उर्फ उदई पुत्र कल्लू यादव निवासी कालाखेत थाना पहाड़गढ़ जिला मुरैना का होना ज्ञात हुआ। जिनकी गिरफ्तारी के संबंध में दिनांक 08.03.2022 को पुलिस अधीक्षक श्योपुर द्वारा गिरफ्तारी हेतु 5-5 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया।
आज दिनांक 10.03.2022 को मुखबिर द्वारा करीबन 11:30 बजे पुलिस अधीक्षक श्योपुर आलोक कुमार
एवं अति0 पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे को सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपी पीपलबाड़ी जंगल के पास नहा रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजयपुर निर्भय सिंह अलावा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अगरा, गसवानी, चिलवानी, मगरधा, वीरपुर की टीम को रवाना किया गया। आरोपीगण ताल पीपलबाबड़ी जंगल के पास नहाते हुये मिले, आरोपियों को पुलिस पार्टी द्वारा तीन तरफ से घेर कर समर्पण करने के लिए ललकारा तव आरोपी बल्लो यादव ,मोहर सिंह, उदय सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया, शेष आरोपी भाग गये। आरोपी बल्लो गुर्जर से एक 315 बोर का कट्टा 02 जिंदा कारतूस एवं मोहर सिंह से 315 बोर का देशी हाथ की बनी रायफल एवं एक मोबाईल सैमसंग कम्पनी का और आरोपी उदयसिंह से लाठी एवं मोबाईल जीओ कम्पनी का मिला। आरोपियों द्वारा फिरौती के पैसे बंटवारा कर लिये थे, जो बल्लो के कब्जे से 80 हजार रू., मोहर सिंह से 30 हजार रू. एवं उदय सिंह के कब्जे से 80हजार रू. बरामद हुये। आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों ने रूपेन्द्र जादौन निवासी अछेद द्वारा रैकी
की जाने पर फरियादी के संबंध पर जानकारी दी थी, जिस पर आरोपियों ने उक्त घटना कारित की थी। श्योपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 5 दिन के भीतर घटना का खुलासा करते हुये 03
आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी छुटई यादव, बल्लो यादव थाना अगरा के अप.क. 39/19 धारा 302 भादवि में न्यायालय अपर सत्र न्यायालय विजयपुर से जमानत पर थे, जो जमानत से फरार होने पर स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी मोहर सिंह पुत्र नब्बा गुर्जर थाना बम्हारी जिला शिवपुरी का 05 हजार रू. का इनामी फरारी बदमाश है।आरोपीगणो पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण के विभिन्न थानो पर अपराध पंजीबद्ध है।आरोपियों की गिरफ्तारी करने में अनुविभागीय अधिकारी विजयपुर निर्भय सिंह अलावा, था.प्र. विजयपुर निरी. एन.के. शर्मा,था.प्र. अगरा, गसवानी, वीरपुर, मगरधा, चिलवानी उनि. भारत सिंह गुर्जर, शिवराम कंषाना, विकास तोमर,धर्मेन्द शर्मा, संदीप यादव एवं इनके थाना स्टाफ एवं साइबर सैल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अति०पुलिस
महानिदेशक चम्बल जोन ग्वालियर राजेश चावला द्वारा टीम के सभी अधिकारीयों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।
