एसडीएम ने किया कराहल क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाडी केन्द्रों का भ्रमण

Srj news
0

 एसडीएम ने किया कराहल क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाडी केन्द्रों का भ्रमण




*07 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी*


आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया

श्योपुर, 03 मार्च एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शिक्षकों के अनुपस्थित पाये जाने, स्कूल बंद मिलने एवं छात्र संख्या कम पाये जाने पर 07 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा ग्राम बरगवा, जाखदा, कर्राई एवं पिपरानी के स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्कूलों में छात्र संख्या बढाये जाने के निर्देश दिये गये। आंगनबाडी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान पोषण आहार, बच्चों के वजन, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया।निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरगवा बंद मिलने पर प्राथमिक शिक्षक देवीलाल सनेरिया तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाखदा में अनुपस्थित पाये जाने पर माध्यमिक शिक्षक राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, माध्यमिक शिक्षक अमर सिंह जाटव एवं श्रीमती रजनी तोमर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कराहल में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है, अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरानी के निरीक्षण के दौरान छात्रों की संख्या कम पाये जाने, शैक्षणिक कार्यो में रूचि नही लिये जाने पर प्राथमिक शिक्षक हरीशचंद्र धाकड को दो वेतन वृद्धि रोकने एवं प्राथमिक शिक्षक धु्रव सिंह सिकरवार को सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित करने संबंधी नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये है। इसी विद्यालय में बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये गये प्राथमिक शिक्षक शशिकांत ओझा को भी दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।


*सेसईपुरा डिलेवरी पाइंट का अवलोकन*


एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र सेंसईपुरा में बनाये गये डिलेवरी पाइंट का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर शिवम वर्मा की पहल पर एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा सेंसईपुरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन प्रसूति केन्द्र स्थापित कराया गया है। इस केन्द्र की स्थापना से इस क्षेत्र में प्रसव की सुविधा उपलब्ध होगी।


*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगवा का अवलोकन*


एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा बरगवा के भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने डग स्टोर, रोगी वार्ड, ओपीडी आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में रोगियों से चर्चा की गई।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner