प्रमुख चौराहों पर कल हुआ होलिका दहन
March 17, 2022
0
प्रमुख चौराहों पर कल हुआ होलिका दहन छीपाबडौद - बाराँ क्रिश जायसवाल रंगों का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। इसके लिए बाजार पूरी तरह से दो तीन दिनों की कड़ी मेहनत से सजाया गया था। इसके साथ ही प्रमुख चौराहों से लेकर गली मुहल्लों तक होलिका भी सजाई गई थी । कस्बे में होली का खूट वह राज मंदिर चौराहा, सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों पर रात 10:00 बजे होलिका दहन किया गया। हर जगह पुलिस जाब्ता मौजूद रहा । गोविंद गोठानिया ने बताया कि राज मंदिर चौराहा में बनी होलिका का दहन प्रधान नरेश मीणा के द्वारा किया गया वही होलिका दहन पर गुलाल के द्वारा अनेक चित्र बनाए गए थे वहीं बच्चे, युवाओं ने बाजार में रंग-गुलाल, पिचकारी व अन्य आइटमों की जमकर खरीदारी की , जिससे बाजार में हर तरफ रौनक नजर आ रही थीं । कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद अच्छी बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए थे वहीं शहर के प्रमुख चौराहों व गली, मुहल्लों में होलिका सजाई गई थी। युवाओं द्वारा होलिका को लकड़ी व उपलों से सजाया गया था
