सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य द्वार बना पार्किंग स्थल
छीपाबड़ौद( इंसाफ अली ),,, तहसील क्षेत्र के सबसे बड़े चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट पर मोटरसाइकिलो का हर वक्त लगा रहता है जमावड़ा जिससे आने-जाने वाले मरीजों को करना पड़ता है काफी परेशानी का सामना वही ओपीडी मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए होती है परेशानी लोगों द्वारा मोटरसाइकिल पर्ची काउंटर के बिल्कुल समिप खड़ी कर दी जाती है जिससे चिकित्सालय परिसर में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है | चिकित्सालय स्टाफ की लापरवाही के कारण यह नजारा रोज देखने को मिलता है | चिकित्सालय के बाहर भी अवैध रूप से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिससे आए दिन मेन रोड पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है कई बार तो एंबुलेंस भी हो जाती है जाम की शिकार। वहीं कस्बे के लोगों ने मांग की है कि चिकित्सा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध वाहनों को चिकित्सा परिसर से हटवाए ताकि व्यवस्थाएं बनी रहे व मरीजों को न हो कोई परेशानीया ।
