*नीमथूर हनुमान मंदिर पर लगाई ढोक*
*मंदिर का गेट पूरब दिशा में और हनुमान जी का मुंह दक्षिण में होने के कारण एक ही आंख के दिखते हैं हनुमान जी*
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छबड़ा कस्बे से नजदीक नीमथूर गांव में गणेश जी महाराज एवं हनुमान जी महाराज के मंदिर पर पहुंचकर पुजा आरती में लिया भाग। विनोद कुमार वैष्णव तहसील अध्यक्ष वैष्णव बैरागी समाज छीपाबड़ौद रिपोर्टर ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया हरनावदी जागीर यतीश कुमार चंदेल पुर्व वार्ड पंच हरनावदी जागीर रामनिवास नागर आदि ने नीमथूर के मंदिर पर पहुंचकर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मंगलकामनाएं की साथ ही मंदिर के पुजारी श्री विष्णु प्रसाद वैष्णव छबड़ा से मंदिर के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया है कि।पिंकु उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह मंदिर छबड़ा कस्बे से बिल्कुल नजदीक है और यहां पर पुजा आरती के समय लगभग कस्बा एवं ग्रामीण अंचल से भी लोगों का तांता लगा रहता है।क्योंकी यह मंदिर कस्बे से नजदीक है और यहां आने जाने के लिए कोई डर भाव नहीं है। महिला एवं पुरुषों समेत बच्चे बच्चियों को आने जाने में रास्ते में कोई दिक्कत नहीं होती है मंदिर से लेकर कस्बे तक लाइटें लगी हुई है। और इस स्थान पर एक और राम जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।जो कुछ ही समय में बनकर तैयार हो जाएगा। वैसे तो इस मंदिर का निर्माण पुर्ण हो चुका है।अब इंतजार सिर्फ डौरे का है।जो कुछ ही समय में होगा। यहां पर भव्य धर्मशाला और लंबे चौड़े आकार में फैला हुआ पार्क है। जिसमें अनेकों प्रकार के सुगंधित पुष्प के पौधों की सुगंध दुर से ही मन मोह लेती है।इस मंदिर के नजदीक निकल रही रेणुका नदी जो पूरब दिशा मध्यप्रदेश से मंदिर के उत्तर दिशा की ओर होते हुए राजस्थान की अंढेरी नदी में आकर मिल रही है। यह मंदिर तीन से चार बीघा जमीन पर बना हुआ है। जिसमें पार्क धर्मशाला भी बनी हुई है यहां पर शनिवार मंगलवार के साथ साथ अन्य दिनों भी यहां रसोईयां आती रहती है। मंदिर से जुड़े हुए विशेष सहयोगी धर्मप्रेमी बंधुओं पिंकु उपाध्याय सुरेश गुप्ता मनोज गगरानी मनीष गर्ग अशोक पटवारी ओम जी बजाज रेवती गेरा समेत अन्य कई धर्म प्रेमी बंधुओं का विशेष सहयोग रहता है
।
