अकलेरा के निजी अस्पतालों के संचालकों, डॉक्टर ,और नर्सिंग कर्मियों ने दिया ज्ञापन

Srj news
0
अकलेरा के निजी अस्पतालों के संचालकों, डॉक्टर ,और नर्सिंग कर्मियों ने दिया ज्ञापन दिनाँक 29 मार्च 2022 को लालसोट के अस्पताल में कार्यरत डॉ, अर्चना शर्मा कि आत्महत्या के प्रकरण में अकलेरा के निरोगधाम हॉस्पिटल में सभी निजी अस्पतालो डॉक्टर व् नर्सिंग कर्मियों द्वारा श्रदांजलि दी गई व् उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया है कि डॉ, अर्चना शर्मा पर अनुचित दबाव बनाया उस कारण पीड़ित को मजबूरन आत्महत्या करनी पड़ी इस घटना से राजस्थान के निजी अस्पतालों के सभी संचालक एवं डॉक्टर्स व् नर्सिंग कर्मियों ने रोष वक्त किया और इस घटना की निंदा की हे ज्ञापन में घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और दोषि पुलिस कर्मियों व् अन्य दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन निरोगधाम अस्पताल के संचालक कवर लाल मीणा ओम हॉस्पिटल के संचालक डॉ, ओम प्रकाश मीना डॉ, काज़ी अशरफ डॉ, धीरेन्द्र चावला डॉ, भानसिंह रघुवंशी डॉ आर एस नागर डॉ, वैभव आर ग़ांधी डॉ नीरज सुमन डॉ, उमेश परिहार डॉ, ऋतू परिहार डॉ, गीता डॉ, रीना डॉ, राधा वर्मा डॉ, इन्दु बाला डॉ, सुमित यादव डॉ, पूनम मीना डॉ, सुहेल जाफरी और अदि नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner