नवर्ष के उपलक्ष्य में अजनवार में शोभायात्रा निकाली जाएगी

Srj news
0
नवर्ष के उपलक्ष्य में अजनवार में शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
छीपाबड़ौद। ग्राम पंचायत अजनवार मे हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष मे 2 अप्रेल 2022 शनिवार को शाम 6:30 बजे विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन रखा गया है । अध्यक्ष रितेश शर्मा ( बिटटू ) ने आवाज पत्रिका को बताया की शोभायात्रा DJ के साथ 2 अप्रैल को सायं 6:30 बजे ढोलम रोड पर खेल के बालाजी अजनवार के स्थान से शोभायात्रा प्रारम्भ की जाएगी जो की होकर गांव के मुख्य मार्गों से गुजरेगी। मार्ग को भगवा पताका , दीपक व रंगोलियों से सजाया जावेगा। कार्यक्रम की संम्पूर्ण योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कर दिया है । टीम में अध्यक्ष रितेश शर्मा ( बिटटू ) उपाध्यक्ष, देवप्रकाश कौसाअध्यक्ष पंकज अहीर( बाबा ) सुचना प्रमुख भागीरथ सुमन मार्ग प्रमुख लोकेश नागर वयवस्थापक देवेंद्र भील विजय शर्मा सागर शर्मा दीपक भील ब्रमानन्द सुमन गोविन्द अहीर आदि सदस्य एवम पद अधिकारी है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner