रक्त दान शिविर 91युनिट रक्त एकत्रित हुआ,,,,

Srj news
0
रक्त दान शिविर 91युनिट रक्त एकत्रित हुआ,,,, अन्ता 20 मार्च । हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी टीम कोटा द्वारा गर्मी में रीत गए एमबीएस ब्लड बैंक में ब्लड की आपूर्ति नियमित करने की दृष्टि से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ 91 यूनिट रक्तदान किया । हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी अन्ता कॉर्डिनेटर रविसोना ने बताया कि रविवार के दिन एमबीएस अस्पताल कोटा के सामने स्थित कस्तूरी हैल्थ लाइन के हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर की शुरूआत में सोसायटी के चीफ कॉर्डिनेटर पवन मोहबिया , वरिष्ठ सदस्य जे पी शर्मा , डॉ मुकेश छड़किया व रविसोना ने पूजा अर्चना की। इसके पश्चात सोसायटी के सदस्यों द्वारा उत्साह के साथ रक्तदान किया। एमबीएस अस्पताल कोटा में तैनात मानवीय मूल्यों के प्रति संवेन्दनशील चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार छड़किया के जन्मदिन के अवसर पर आज का शिविर उनकी सेवाओं के प्रति समर्पित किया गया। इस अवसर पर डॉ छड़किया ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और रक्तदान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ है। रक्तदान शिविर में एमबीएस अस्पताल कोटा में स्थित श्री रोग हरण बालाजी धाम के महंत रघुबाबा ने अपने शिष्यों के साथ रक्तदान किया।वहीं सोसायटी के सदस्यों सर्वश्री नर्सिंग कॉलेज अध्यक्ष विकास मीणा , मंगल सोनी , राधे मीणा , मनोज पवन मोहबिया , सुरेश सुमन , शैतान सिंह केवट , हेमेन्द्र सिंह राठौड़ , भारत अरोड़ा , आशीष शर्मा , विजय मोतीरमानी , मोहम्मद सलाम सहित 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। सोसायटी अगला रक्तदान शिविर अन्ता में 23 मार्च को लगाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner