*महिला दिवस पर समाजसेवी रामपाल नकीपुर प्रतिभा रतन 2022 से सम्मानित:-* बाल युवा नारी जागृति मंच रजी. संस्थान एवं समस्त समाचार निर्देश परिवार की ओर से गांव घुम्मन खेड़ा नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 16वा नारी रतन एवम प्रतिभा रत्न समारोह 2022 एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीमती प्रीति राव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता रामपाल नकीपुर को सामाजिक रुप से घूमन खेड़ा नई दिल्ली में 16वा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में बाल युवा नारी जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा रतन सम्मान 2022 से अलंकृत किया गया। रामपाल नकीपुर ने बाल युवा नारी जागृति मंच के संस्थापक मुकेश कुमार भोगल विनोद बाला धनखड़ जी अध्यक्ष रीना मेहरा का धन्यवाद करते हुए कहा की सभी महिलाओं एवं पुरुषों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आज कम नहीं है और महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को और अधिक मजबूत होने की जरूरत है और कहा की नारी सशक्तिकरण स्वयं नारी के हाथ में है
