दिव्यांग युवक को ट्राईसिकल एवं बुजुर्ग महिला को स्टिक प्रदाय
जनसुनवाई में आयें 136 आवेदन
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर, 08 मार्च कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर टीएन सिंह द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक विधुत कंपनी विवेक कुमार चावरे, सहायक आयुक्त आजाक एमपी पिपरैया, सीईओ जनपद सुधीर खाडेकर सहित विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान 136 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। साथ ही समयावधि के आवेदनों में निराकरण के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम खिरखिरी निवासी दिव्यांग युवक मलखान केवट को सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्राईसिकल तथा ग्राम वीरपुर की बुजुर्ग महिला श्रीमती दुर्गा धाकड को चलने-फिरने में आसानी के लिए स्टिक (छडी) प्रदाय की गई। जनसुनवाई के दौरान श्रीमती रामवती पत्नि स्व. श्री सीताराम आदिवासी निवासी सिमरौनिया के संबल योजना के तहत सहायता नही मिलने के संबंध में प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ईपीओ जारी कराया गया। महिला को आश्वस्त किया कि ईपीओं जारी कर दिया गया है, पोर्टल के माध्यम से बैंक खातें में स्वतः ही भुगतान हो जायेगा।जनसुनवाई के दौरान ग्राम खेडली राडेप निवासी सुग्रीव जाटव के आवेदन पर एलडीएम श्री सुधीर गुप्ता को निर्देश दिये गये कि संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर समस्या का निराकरण कराया जाये। आवेदक श्री सुग्रीव जाटव ने बताया कि उसके द्वारा ग्रामीण बैंक से केसीसी लिया गया है, सिविल चैक करने के दौरान पता चला कि एसबीआई जैदा में उसके नाम पूर्व से लोन संचालित है, जो बकाया है। इस कारण उसका केसीसी भुगतान रूक गया है। जबकि उसके द्वारा एसबीआई जैदा से लोन नही लिया गया है। इस अवसर पर किसान सम्मान निधि, पोषण आहार अनुदान योजना के आवेदन संबंधित विभागों के माध्यम से पात्रतानुसार पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। खाद्यान पर्ची से संबंधित तीन शिकायतों का निराकरण भी किया।
