10 अप्रेल को कलश स्थापना की तैयारियां जोरों शोरों पर

Srj news
0
*10 अप्रेल को होने वाले कलश स्थापना की तैयारियां जोरों शोरों पर*
प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ौद। चौऋषिया समाज छीपाबड़ौद का कलश यात्रा कार्यक्रम 10 अप्रैल को अयोजन होने वाला इस पूरी आयोजन में पूरा छीपाबड़ौद का चौऋषिया समाज पुरी तरीके से लगा हुआ है । आज पद अधिकारियो एवम सदस्यों के द्वारा गुम्मज का बारीकी से निरीक्षण किया गया । अध्यक्ष श्री कृष्ण चौऋषिया ने आवाज़ पत्रिका को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दिनांक 03: 03: 2022 रात्री को विशेष मीटिंग रखी गई है जिसमें प्रत्येक घर से नवयुवक बाल गोपाल भी आवश्यक रूप से सम्मलित होंगे। अलग अलग समितियों का गठन किया जायेगा तथा जिम्मेदारियां तय की जायेगी।यह मौका मातारानी की कृपा से बरसों बाद आया है अतः सभी बंधु जन अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार तन मन धन से सहयोग प्रदान कर धर्म लाभ उठावे।समय पर पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावें निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी गण :- श्री कृष्ण चौऋषिया, पूनमचंद चौऋषिया,हरिमोहन चौऋषिया,कोशलकिशोर चौऋषिया ,छीतर चौऋषिया,सत्यनारायण चौऋषिया , अजय चौऋषिया,पीयूष चौऋषिया ओर उमेश चौऋषिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner