बारां जिले के अंता तहसील के गांव बालाखेड़ा निवासी रवि कुमार रेगर ने केंद्रीय सचिवालय सुरक्षा बल ( गृह मंत्रालय ) (SSF) की परीक्षा पास कर अपने माता पिता सहित अपने गांव बालाखेड़ा व जिले का नाम रोशन किया है
ग्रामीण परिवेश से अपनी मेहनत के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है , उनकी सफलता की खबर सुन उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा
सफलता के पीछे माता पिता को श्रेय देते हुए रवि कुमार रेगर ने बताया कि वे एक गरीब घर का बेटा है उनके पिता रामचंद्र रेगर किसान है ओर माता ग्रहणी है
रवि ने बताया कि पिता मूल रूप से किसान होने के बाद भी हर वक्त पढ़ाई में मदद किया करते है पिता हर वक्त उनकी कामयाबी की खबर सुनने को उत्सुक रहते थे , पिता के सपने को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत की उनके हौसले के कारण ही इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है
उन्होंने कहा कि जहा भी सेवा दूंगा निस्वार्थ भाव से काम करूंगा , कहा कि यह उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है
रवि की सफलता की खबर सुन कर पहली बार ट्रेनिग पूरी करके गांव पहुचने पर ग्राम पंचायत बाला खेड़ा के ग्रामीणों ने बड़ी धूमधाम से रवि का स्वागत किया
इस दौरान
जनसेवक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अताउल्ला खान बालाखेड़ा , ग्राम पंचायत के सरपंच बाबूलाल मेघवाल , लोकेश टाइगर , अंकुर नागर, सुनील कुमार रेगर , पूर्व सरपंच मुकेश नागर , एडवोकेट भूपेंद्र वर्मा , प्रदीप वर्मा , अध्यापक मुकेश पांचाल , अध्यापक देवकरण ,अध्यापक रामप्रसाद , अध्यापक अमृत लाल नागर , अध्यापक बहादुर सिंह गोड़, हंसराज टेलर , पृथ्वीराज , रामेश्वर सहित कई लोग मौजूद रहे