NSUI नगर मागँरोल द्धारा NSUI कॉलेज इकाई की नवीन कार्यकारिणी का कॉलेज प्रांगण में माला पहनाकर स्वागत किया गया!.गोविन्द बैरागी नगर अध्यक्ष Nsui ने बताया की कोलेज ईकाई की कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिस से सगंठन को मजबूती मिलेगी और सगंठन मै नई ऊर्जा आयेगी ईकाई कार्यकारिणी मै अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र मीणा,ईकाई उपाध्यक्ष पद पर निक्की,ईकाई महासचिव पद पर मनिष मीणा,ईकाई सचिव पद पर करिश्मा मीणा,मीना कुमारी,निरोफर अंसारी की घोषणा हुई
स्वागत सत्कार में दीपक नागर,कुलदीप वैष्णव,हिमांशु सुमन,अनिल रेगर,चंद्र मीणा,लोकेंद्र सिंह,उमाशंकर सुमन, आशीष सुमन, राजकुमार रेगर आदि छात्र व कार्यकर्ता मौजूद रहें!.
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
