बून्दी दिनांक 21 फरवरी
*आशाओं ने की मानदेय बढ़ोतरी कर नियमित करने की मांग*
अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संघ एकीकृत ने अपनी मानदेय बढ़ोतरी नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधीश महोदय को संघटन की जिलाध्यक्ष रेखा पराशर के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में आशा सहयोगिनियों को नियमित कर्मचारी घोषित करने मानदेय बढ़ोतरी कर अनुभव के आधार पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नत करने सेवानिवृत होने पर मासिक पेंशन देने आशा सुपरवाइजर एव महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की भर्ती में 50 प्रतिशत पद आरक्षित करने आशाओं को नया स्मार्ट फोन देने इंटरनेट रिचार्ज की राशि देने आकस्मिक मृत्यु होने पर मुआवजा राशि देने सहित कई मांगे शामिल थी
ज्ञापन देने वालो में जाहिदा बानो शिमला गोस्वामी डिम्पल शर्मा मधुबाला गीता चौधरी पार्वती मीना संतोष प्रजापत सहित पूरे जिले से सेकड़ो आशाएंशामिल थी इससे पहले सभी आशाएं रेडक्रॉस पर एकत्रित हुवी और जुलूस के रूप में जिलाधीश कार्यालय पहुंची
यह जानकारी संघटन की जिलाध्यक्ष रेखा पराशर ने मीडिया को दी
