दिव्यांगजन को स्कूटी वितरण पर जताया आभार संजीव वर्मा

Srj news
0

 दिव्यांगजन को स्कूटी वितरण पर जताया आभार संजीव वर्मा

दिव्यांगजन को स्कूटी वितरण पर जताया आभार संजीव वर्मा ने मुख्यमंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री का:झालावाड़ के संजीव वर्मा दिव्यांग पार्षद एवं निर्वतमान जिला सयोंजक निःशक्तजन प्रकोष्ठ पीसीसी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी एवं सामाजिक न्याय विभग मंत्री टीकाराम जुली जी 
पत्र भेज कर आभार व्यक्त किया है जिसमे लिखा गया हैं राजस्थान सरकार ने जैसा कहा करके दिखाया कि तर्ज पर दिव्यांगजन को क्रम अनुसार विभिन्न जिलों में स्कूटी वितरण कार्यक्रम किया है इसके लिए मैं बारम्बार माननीय मुख्यमंत्री जी एवमं समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जुली जी को धन्यवाद देता हुँ, हमारे बारम्बार पत्राचार को देखते हुए बजट 2021 अनुसार विभिन्न जिलों सहित झालावाड़ में भी 13 दिव्यांगजन को स्कूटी वितरित की गई हैं एवमं पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिव्यांगजन के लिए बेहतरीन बजट की उम्मीद करता हूँ,स्कूटी वितरण कार्य के लिए राज्य सरकार एवं दिव्यांगजन को बधाई एवमं शुभकामनाएं देता हुँ।

आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner