बहुजन समाज पार्टी की बैठक प्रदेश प्रभारी के नेतृव में मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय पर
छीपाबडौद मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक ब्लॉक कार्यालय पर प्रदेश प्रभारी अमर सिंह बंसीवाल के नेतृव में होगी।
ब्लॉक अध्यक्ष सादिक अली ने बताया कि राजस्थान के प्रभारी अमर सिंह बंसीवाल के छीपाबडौद आगमन पर बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से पार्टी संबंधित कार्यकर्ता भाग लेंगे बैठक की अध्यक्षता ब्लॉल अध्यक्ष सादिक अली द्वारा की जाएगी ।
