दादी की पुण्य तिथि पर पत्रकार रवि गौतम ने रक्तदान कर बचाया गर्भवती महिला का जीवन।
मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि शहर के बटक भेरु पाड़ा निवासी समाजसेवी स्वर्गीय छोटी बाई की पुण्य स्मृति में आज शहर में विभिन्न तरह के सेवा कार्यों का आयोजन हुआ । पत्रकार रवि शर्मा के साथ मानव सेवा समिति के कार्यकताओं ने सुबह मीरा गेट स्थित जंगम की बगीची में गोवंश को चारा डाल कर सेवा की एवम मालन मासी बालाजी परिसर में पक्षियों को दाना डाला और बाणगंगा स्थित शिकार बुर्ज मे वानरों को सब्जी खिलाई । इसके उपरांत स्वर्गीय छोटी बाई की स्मृति में पत्रकार रवि गौतम ने जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान किया जिससे गर्भवती महिला सेना बाई मीना को रक्त उपलब्ध करवा कर महिला का जीवन बचाया गया है। रक्तदान कर रवि गौतम कहा की मुझे खुशी है की मेरी दादी की पुण्य स्मृति में मेरे रक्तदान करने से गर्भवती महिला का जीवन बचा है। अभी बूंदी बल्ड बैंक में रक्त की भारी कमी हो रही है इसलिए बूंदी के युवाओं को अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए जिससे की गंभीर मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। इस दौरान पत्रकार हेमराज सैनी आशीष शर्मा श्रीमती गीता शर्मा पार्षद बबीता दाधीच मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल सहित शहरवासी मौजूद रहे ।