शिव पार्वती विवाह में झूमे श्रद्धालु ।
शिव पार्वती विवाह में झूमे श्रद्धालु बारां ठुंसरा गांव में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती बिहार के संजीव झांकी सजाई गई भोले बाबा की आई बरात सखियों ना चोरी भजन पर श्रद्धालु झूम के नाचे बुधवार को कथा वाचक सवाई माधोपुर के पंडित मुकुट बिहारी शास्त्री ने कहा कि पार्वती श्रद्धा का रूप है शिव विश्वास है जहां सच्ची श्रद्धा और विश्वास होता है वही शिव पार्वती का मिलन होता उन्होंने कहा कि निर्मल मन में परमात्मा का वास होता है आधुनिक समय में व्यक्ति दिखावे के फेर में कर जवान होता हुआ जा रहा है यदि दिखाशिव पार्वती विवाह में झूमे श्रद्धालु वा ही करना है तो अपने सद्गुणों का करो क्योंकि सत्कर्म सद्गुणों से ही हमारा मानव जीवन सार्थक होता है लेकिन कलिकाल के समय में आज का व्यक्ति संस्कारों से दूर भागता हुआ जा रहा है इसी कारण हर व्यक्ति दुखी होता हुआ जा रहा है जीवन में अलौकिक आनंद की प्राप्ति चाहते हो तो सत्संग करो सत्संग से ही मोक्ष संभव है गोविंद नागर ने सर पत्नी सहित भागवत पूजन किया
