क्रिकेट प्रतियोगिता में रफीक पठान का सम्मान किया पुरी खबर जाने

Srj news
0

 क्रिकेट प्रतियोगिता में रफीक पठान का सम्मान किया 


बारां 12 फरवरी आज बारा जिला मुख्यालय पर चल रही हाजी अब्दुल गफूर चिश्ती की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता वह लुहावद के पूर्व सरपंच रफीक पठान का आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बारां व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल भारत माता कॉलेज के निदेशक व भाजपा नेता डॉक्टर मस्जिद मलिक कमांडो मांगरोल नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नाहिदा अंसारी एनटीपीसी के एवं अशफाक मोहम्मद वर्क कमेटी बारा के पूर्व चाहिए जाकिर मंसूरी बाला नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।   


आवाज़ पत्रिका में आपके क्षेत्र की खबरे पाने के लिए एवम देने के लिए सम्पर्क करें प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल 7878880581











Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner