राजकीय कला महाविद्यालय इटावा की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से छात्रों को दुर्घटना का अंदेशा , कभी भी ढह सकती है क्षतिग्रस्त छत।

Srj news
0

 राजकीय कला महाविद्यालय इटावा की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से छात्रों को दुर्घटना का अंदेशा , कभी भी ढह सकती है क्षतिग्रस्त छत।


इटावा रिपोर्टर सुरेश कुमार पटेरिया

इटावा उपखंड क्षेत्र 21 फरवरी को इटावा राजकीय कला


महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता संदीप नायक ने बताया कि राजकीय कला महाविद्यालय में हो रही है क्षतिग्रस्त छत एवं दिवारें महाविद्यालय लगभग 4 वर्ष से नगर पालिका इटावा की धर्मशाला में चल रहा है महाविद्यालय इसकी दीवारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं राजकीय महाविद्यालय के लिए कई महीनों पहले जमीन आवंटित की गई थी लेकिन अभी तक भी बजट की घोषणा नहीं होने की वजह से महाविद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है क्यों महाविद्यालय में पर्याप्त कमरे ना होने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई भी व्यवस्था उपस्थित नहीं है। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं मैं सलोनी पंकज कौशल गुर्जर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बृजेश गुर्जर रूपचंद लक्ष्मी मीणा मीनाक्षी पंकज किरण महावर गगन पारस जांगिड़ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner