किसान पंचायत में होगा किसानो की समस्याओं पर मंथन*

Srj news
0

 *किसान पंचायत में होगा किसानो की समस्याओं पर मंथन*



*बुधवार को होगी किसान पंचायत दर्जनों गांवों के किसान लेंगे भाग*

महावीर मूंडली

मांगरोल :-सयुक्त किसान संघर्ष समिति के 10 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों की किसान पंचायत कृषि उपज मंडी मांगरोल में बुधवार को आयोजित होगी समिति के महावीर हिंगोनिया, राजेन्द्र सुमन मोतीपुरा, जगदीश मीणा के अनुसार किसान पंचायत को लेकर क्षेत्र के बोहत,हिंगोनिया,श्यामपुरा, भगवानपुरा,मोतीपुरा,गोपलपुरा, हरसौली, शोकंदा,

 मूडली,महुवा,भटवाड़ा, झाड़वा,आदि दर्जनों गांवों में किसानों से संपर्क साधते हुए कार्यक्रम के पंपलेट वितरण कर किसानों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई, समिति के मीडिया प्रभारी महावीर मुंडली के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओ, के रूप में, समिति सयोजक रामचन्द्र मीणा, किसान पंचायत के संयोजक सत्यनाराण सिंह जी, नहरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन यादव, किसान नेता एवं सरपंच धर्मा धाकड़, ओम गोचर अंता, किसान नेता नेनुराम बैरवा इटावा, सीताराम मीणा सहित कई वक्ता शामिल होंगे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner