सूचना देने वालों को धमका रहे अवैध खननक्रर्ता ।
पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के कार्य की उदासीनता का परिचय ।
सूचना देने वालों को धमका रहे अवैध खननक्रर्ता
उपेंद्र सुमन की रिर्पोट ।।
कवाई। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में अवैध खनन इन दिनों चरम सीमा पर चल रहा है। क्षेत्र से निकलने वाली सभी छोटे-बड़े नदी नालों सहित वन विभाग की भूमि एव चारागाह भूमि पर इन दिनों भारी पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है जो पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के कार्य की उदासीनता का परिचय दे रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं यहां तक कि इन्हें सूचना देने वाले ग्रामीणों को खननक्रर्ता खुली धमकीया भी दे रहे हैं। जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे ही एक मामले की रिपोर्ट कवाई थाने में पीड़ित द्वारा दर्ज करवाई गई है। जिसमें उसने पुलिस को दी गई सूचना पर अवेध खननक्रर्ता द्वारा उसे धमकाया गया। उसने पुलिस पर ही मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कवाई कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र से होकर निकलने वाली छोटी बड़ी सभी नदि- नालो में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। वही क्षेत्र में वन विभाग गोचर व अन्य खाली पड़ी सरकारी भूमियों पर भी अवैध खनन करने वाले दिन रात खनन करने में लगे हुए हैं। बेखौफ चल रहे इस खनन से जगह-जगह समतल जमीन में बडे - बडे गड्ढे हो गए हैं पशुओं को विचरण के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कवाई थाना क्षेत्र के ग्राम मुडंला व उमरथना के बीच सोमवार रात्रि को जेसीबी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। जबकि उस भूमि पर मुडंला के ग्रामीणों द्वारा गौशाला बनाने का कार्य शुरू किया जाना है ऐसे में ग्रामीणों द्वारा कवाई पुलिस थाने में अवैध खनन की सूचना दी गई थाना प्रभारी सहित थाने पर तैनात दो अन्य जवानों को फोन कर खनन रुकवाने के लिए सूचना दी गई थी। करीब ढाई घंटे तक पुलिस का जाब्ता मौके पर नहीं पहुंचा। उसके उपरांत जब वहा जाब्ता पहुंचा तो उससे पहले ही खननक्रर्ता को इस बात की सूचना मिल गई जिससे वह मशीन लेकर फरार हो गया। मुडला निवासी सुरेंद्र नागर ने बताया कि मंगलवार सुबह उसे अवैध खनन करता द्वारा फोन पर धमकी दी गई। जिस पर उसने कवाई थाना पहुंचकर नामजद मामला दर्ज करवाया है। नागर का कहना है कि उसके द्वारा थाने पर सूचना दी थी। इस बात की अवैध खननक्रर्ता को जानकारी कैसे मिली। कहीं न कहीं इस बात से पुलिस की संलिप्तता नजर आ रही है। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कवाई थाने में परिवाद दर्ज कराया है। वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम टांचा के ग्रामीण अशोक यादव ने बताया कि गांव से होकर निकल रही नदी पर बने एनीकट को भी अवैध खनन करने वाले लोगों ने ध्वस्त कर दिया है। जिससे अब यहां पानी का रुकाव नहीं हो रहा है क्षेत्र के किसान इसको लेकर भारी चिंतित है।
मुडंला के ग्रामीण सुरेंद्र नागर द्वारा अवैध खननक्रर्ता के खिलाफ धमकाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिस पर अनुसंधान कर कार्यवाही की जाएगी।
किरदार अहमद थाना प्रभारी कवाई
हमारे पास संसाधन नहीं है स्टाफ और संसाधन हो तो हम सभी जगह चल जाए। हर नाके पर एक एक दो दो। स्टाफ लगा हुआ है। पैंथर के रेस्क्यू में लगा रखा है। टीम सभी उधर लगी हुई है। स्टाफ की कमी के चलते। हम कार्यवाही नहीं कर पाते,,,, रेंजर प्रेम नारायण भारद्वाज
अवैध बजरी ठीक नहीं है यह प्रकृति का स्वरूप खराब कर रहे हैं। मंत्री यहीं के होने के बावजूद अवैध बजरी खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। दोहन हो रहा है यहां पर। नदियों का स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है। प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है किसानों की एक ट्रॉली जाए तो उस पर पेलेंटी हो जाती है धंधा वालों के ऊपर अंकुश लगे किसानों के लिए खुली रहे चलता फिरता कारोबार चल रहा है अवैध खनन किसानों के लिए खुली रहे व्यापारी के लिए बंद करें ,,,,,,पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल
