श्री प्रेम रावत जी की विश्व प्रसिद्ध नई पुस्तक,, हियर योरसेल्फ,, उपहार स्वरूप श्री प्रताप सिंह जी सिंघवी छबड़ा छीपाबड़ौद विधायक ,पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार ,जिला बारा राजस्थान को सप्रेम भेट की गई । वे 2 दिवसीय
प्रवास पर अपने जन्मदिन के अवसर पर छीपाबड़ौद आए हुए थे ।
इस दौरान राज विद्या केंद्र से में स्वयं हरीश नामदेव ,सत्यनारायण नामदेव, गणेश लाल नामदेव उपस्थित रहे।
प्रेम रावत डॉट कॉम,टाइमलेस टुडे एप की जानकारी साझा की
प्रताप सिंह सिंघवी जी प्रेम रावत जी से पहले से परिचित है और इससे पहले भी प्रेम रावत जी के विडियो कार्यक्रम, राज विद्या केंद्र छीपाबड़ौद की टीम के द्वारा आमंत्रित किए गए हैं
श्री प्रेम रावत जी के छीपाबड़ौद बारा के लाइव कार्यक्रम 2007 में
और हाड़ोती क्षेत्र के कोटा,झालावाड़ और बारा के
कार्यक्रम में
भी इनका सहयोग रहा है
फीडबैक के बारे में चर्चा हुई है
तो उन्होंने कहा की में इसे जरूर पढूंगा। तो उन्हें बताया गया की राज विद्या केंद्र जयपुर टीम के ही सदस्य जयपुर में ही आपसे मुलाकात करेंगे।
