विधायक अनुज एवं प्रधान नरेश कुमार का हरनावदाशाहजी दोरा ।
प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल की रिर्पोट
*विधायक अनुज एवं प्रधान नरेश कुमार का हरनावदाशाहजी दोरा*
क्षेत्रीय विधायक अनुज महाराज सिंह सिंघवी एवं पंचायत समिति छीपाबड़ोद प्रधान नरेश कुमार मीणा ने क्षेत्रीय दौरे के दौरान हरनावदाशाहजी में बलराम मीणा सुंदरलाल की नव प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ इस दौरान भरत राज मीणा पूर्व सरपंच मानपुरा, पदम सिंह धामणिया, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमित गौतम, मोनू तिवारी, नंदकिशोर शर्मा, ललित मालव खजुरिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
