तेंदुआ दिखने से फिर फैली दहशत:एक महीने से खेतों और जंगल में घूम रहा लेपर्ड अब गांवों के पास दिखा, टीम कर रही सर्च
तेंदुआ दिखने से फिर फैली दहशत:एक महीने से खेतों और जंगल में घूम रहा लेपर्ड अब गांवों के पास दिखा, टीम कर रही सर्च
कवाई थाना क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुआ दिखाई दिया। एक किसान को शुकवार शाम 5 बजे खरखड़ा गांव के पास तेंदुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। तेंदुआ दिखने की सूचना से आसपास के इलाके के ग्रामीणों में दहशत है।
क्षेत्र में पिछले एक माह से खेतों ओर जंगल में घूम रहा तेंदुआ अब गांवों के आसपास क्षेत्र में पहुंच गया है। शुकवार को खरखड़ा गांव के पास एक किसान को तेंदुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। तेंदुआ दिखने की सूचना से आसपास के इलाके के ग्रामीणों में दहशत है। पिछले करीब एक माह से कभी दिलोद हाथी तो कभी कवाई सहित आसपास क्षेत्र में तेंदुआ का मूवमेंट देखा गया था।
वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि भी कर दी थी, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम के हाथ खाली हैं। तेंदुआ उनकी पहुंच से दूर है। हालांकि विभाग द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रोजाना सर्चिंग की जा रही है। शुक्रवार शाम को कृषि कार्य कर रहे खरखड़ा के किसान रामकिशन गुर्जर को अपने खेत की मेड़ पर तेंदुआ दिखाई दिया
