किसान संघ ने आदिवासी समुदाय की जमीनों को लेकर दिया ज्ञापन।

Srj news
0

 किसान संघ ने आदिवासी समुदाय की जमीनों को लेकर दिया ज्ञापन।



आर के आंकोदिया श्योपुर


विजयपुर तहसील के ग्राम सहसराम के आदिवासियों की जमीन को वन विभाग द्वारा जिस पर आदिवासी वर्षों से अपनी खेती करके जीवन यापन कर रहे थे उसी स्थान से बेदखल कर भगाया जा रहा है आज लगभग 2 सैकड़ा आदिवासियों के साथ तहसीलदार से चर्चा कर उन्हें उनकी जमीन पर यथास्थिति कृषि कार्य करने हेतु चर्चा की गई साथ किसानों की जमीन का सीमांकन कर उन्हें स्थाई पट्टे दिलवाने हेतु भू राजस्व विभाग से चर्चा कर तहसीलदार श्योपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया साथ आदिवासी समुदाय को भारतीय किसान संघ द्वारा आश्वस्त किया कि यदि प्रशासन आपके साथ समय सीमा में न्याय नहीं करता है तो भारतीय किसान संघ आपके साथ स्थाई रूप से अगले कदम के लिए रणनीति तैयार करेगा इस दौरान भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी राष्ट्र भक्त युवा संघ जिला अध्यक्ष संजय मंगल अखिल भारतीय युवा स्वाभिमान मंच अध्यक्ष राकेश सिंह जाट एडवोकेट पूरन सिंह गुर्जर नरेंद्र सांगवान महावीर धनखेड़ा दीनू परसावत नंदु वाडीखेड़ा कैलाश सेन महावीर बाल्मीकि रामप्रसाद सुमन बासोंद एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner