विद्या निकेतन बारां में मातृ-पितृ पूजन दिवस, पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

Srj news
0

 विद्या निकेतन बारां में मातृ-पितृ पूजन दिवस, पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि व श्री विश्वकर्मा जयंती एवं बालकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न ।


बारां:- विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में सृष्टि रचनाकार भगवान विश्वकर्मा जयंती, पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को नमन तथा मातृ पितृ पूजन दिवस तथा बालकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु अग्रवाल आयुर्वेदिक मेडिकल व डॉ राधेश्याम गर्ग के सोजन्य से प्राशन संस्कार में उत्साह पूर्वक दवा पिलाई तथा संस्कृति व संस्कारों का दिवस मनाया। 
प्रधानाचार्य सत्यनारायण पाँचाल ने बताया कि सृष्टि रचनाकार भगवान विश्वकर्मा द्वारा सृष्टि का सृजन किया गया था जिसमें परिवार संचालन का दायित्व माता-पिता को दिया गया इसीलिए भारतीय संस्कृति में बालक का प्रथम गुरु माता पिता को माना जाता हैं। मातृ-पितृ पूजन दिवस का उद्देश्य बालकों में भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित कर परम्परा व संस्कारों का प्रतिपादन करना हैं। बालकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए विद्या भारती के स्वस्थ बालक स्वस्थ भारत अभियान के तहत बालकों को स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई गई। कार्यक्रम में पुलवामा हमले में शहीद हुये भारत के वीर जाबांज सीआरपीएफ जवानों को याद करते हुए शहीद प्रतीक पर पुष्पांजलि से श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन हमारे लिए एक भाव विभोर करने वाला दिन भी है जो वीर जवान हमारी रक्षा करने के लिए रात दिन सीमा पर खड़े रहते है उन वीर जवानों पर एक आतंकी संगठन द्वारा हमला कर दिया जाता है और उसमे हमारे जवान शहीद हो जाते है उन शहीदों को हम हमेशा याद रखेंगे उन के परिवार वालो के प्रति संवेदना हमेशा रखेंगे । मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम में भैया बहिनों ने अपने माता-पिता को तिलक लगाकर चरण स्पर्श द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अतिथि प्रहलाद मीणा सामाजिक कार्यकर्ता व प्रमोद नागर पूर्व छात्र रहे। संचालन हेमलता नागर द्वारा किया गया।


आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner