श्रीराम खाद भण्डार बडौदा रोड श्योपुर का गोदाम शील्ड

Srj news
0

 श्रीराम खाद भण्डार बडौदा रोड श्योपुर का गोदाम शील्ड


आर के आंकोदिया श्योपुर


श्योपुर, 12 फरवरी
कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी मुकेश कुमार दानोलिया द्वारा श्रीराम खाद भण्डार बडौदा रोड श्योपुर का गोदाम शील्ड रने की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही अधिक मूल्य पर किसानों को खाद बेचने के मामले में की गई है। इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा संबंधित को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब संतोषप्रद न होने पर गोदाम शील्ड करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही विक्रय से प्रतिबंधित किया गया है


आवाज़ पत्रिका में आपके क्षेत्र की खबरे पाने के लिए एवम देने के लिए सम्पर्क करें प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल 7878880581

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner