विद्या भारती का मातृ पितृ पूजन एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ।
सीसवाली बाराँ,विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में मातृ पितृ पूजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्रचार प्रमुख रामपाल शर्मा व प्रधानाचार्य राजेश कुमार नामा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र महावर अध्यापक विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश नागर व अध्यक्षता प्रदीप गोचर ने की।मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र महावर ने बताया कि मातृ पितृ पूजन दिवस का उद्देश्य भारतीय बच्चों में हमारी भारतीय विरासत के सांस्कृतिक मूल्यों के महत्व को उजागर करना है।भैया बहिनों ने मातृ पितृ पूजन दिवस के शुभ अवसर पर परिवार के बंधन को मजबूत करने और माता पिता के लिए आभारी होने तथा निस्वार्थ भाव से सेवा करने कासंकल्प लिया ल।जो माता पिता और गुरुजनों को प्रणाम करता है उनकी सेवा करता है, उसकी आयु,विद्या, यश और बल चारों बढ़ते हैं।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेघवाल ने भगवान शिव पार्वती के पुत्र गणेश जी की कथा के माध्यम से बताया कि माता पिता के चरणों में चारों धाम है तथा इनकी सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है इसलिए उनकी सेवा तन मन धन से करनी चाहिए।इस अवसर पर भैया बहिनों ने अपने माता पिता के चरणों का पूजन व आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रबंधक कुंजबिहारी राठौर ने पुलवामा में शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर मौन व शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
*छात्र संसद व कन्या भारती का हुआ शपथ ग्रहण*
मातृ पितृ पूजन दिवस के शुभ अवसर पर विद्या मंदिर में छात्र संसद व कन्या भारती का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ।प्रधानाचार्य राजेश कुमार नामा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश शर्मा समाज सेवक तथा अध्यक्षता योगेन्द्र वैष्णव पूर्व छात्र ने की।प्रबंधक कुंजबिहारी राठौर ने निर्वाचन प्रणाली के द्वारा भैया बहिनों ने मत का प्रयोग करवाकर छात्र संसद व कन्या भारती का गठन किया गया।
