पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर नकीपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की:

Srj news
0

 पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर नकीपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की:



 *पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर नकीपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की:- रामपाल नकीपुर* क्षेत्र के गांव नकीपुर में पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों को इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सामाजिक कार्यकर्ता रामपाल नकीपुर ने बताया कि पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाले CRPF के बहादुर जवानों को हम सभी ग्रामवासी भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते है। देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। आपकी वीरता हमें आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने हेतु निरंतर प्रेरित करती रहेगी। रामपाल नकीपुर ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी जिस ओर जा रही है हर किसी को चिंतन करने की जरूरत है। किस डे, रोज डे, हग डे, वैलेंटाइन डे जैसे बेहूदे डे कभी भी हमारे डे नहीं हो सकते।और ना ही ये प्यार जताने का तरीका है। हमारे देश में मर्यादा के साथ एक दूसरे के लिए त्याग और समर्पण की भावना ही हमारी संस्कृति का हिस्सा रही है। लेकिन आज के दौर में अपना बाजार चमकाने के लिए मर्यादा का उलंघन कर सभी सीमाओं को लांघा जा रहा है। मैं युवा शक्ति से अनुरोध करता हूं कि विदेशी आचरण को ना अपनाए बल्कि विवेकानंद, चंद्र शेखर आजाद,भगत सिंह,सुभाष चन्द्र बोस जैसी महान शख्सियतो के अनुसार आचरण करने की कोशिश करें ताकि अपने मां बाप के साथ साथ देश का नाम रौशन कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित सुरेंद्र वर्मा बिट्टू शर्मा सुनिल वर्मा, रोहित गौरव अमित संजय राजेश ड्राइवर समेत दर्जनभर युवा पीढ़ी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner