अंजान व्यक्ति का जेब से गिरा पर्स लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय।
अंजान व्यक्ति का जेब से गिरा पर्स लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय। मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि आज जिला। चिकित्सालय परिसर में किसी व्यक्ति का पर्स गिर गया था जो की शिव सेना हिंदुस्तान जिला प्रभारी रामदयाल मीणा व मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल जो की सेवा कार्य करने जिला चिकित्सालय में गए थे जिनको वह पर रोड पर गिरा हुआ मिला जिसको सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद पता चला कि यह पर्स आशुतोष भट्ट s/o मुरली मनोहर शर्मा निवासी सांवरिया पान भंडार के सामने बूंदी का होना पाया जिस पर आशुतोष जी को जिला चिकित्सालय में बुलाकर पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। अपना खोया हुआ पर्स मिलने के बाद आशुतोष भट्ट ने कहां की मेरा पर्स खोने के बाद में उसे सभी जगह ढूंढ चुका था। पर्स में मेरे कीमती डॉक्यूमेंट थे पैन कार्ड आधार कार्ड एटीएम कार्ड एवं गाड़ी की आरसी सहित कई जरूरी डॉक्यूमेंट होने की वजह से मैं बहुत परेशान था लेकिन लेकिन आज मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल व शिव सेना हिंदुस्तान जिला प्रभारी रामदयाल मीणा ने सही सलामत पर्स लोटा कर मेरी सारी मुश्किलों को आसान कर दिया है आज के दौर में ऐसे इमानदार लोग बहुत ही कम देखने को मिलते है। इस दौरान पत्रकार रवि शर्मा राजकुमार राठौर भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोशन घूंघट मौजूद रहे।
