प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात ।
विष्णु नायक की रिपोर्ट ।
बूंदी । परिवहन विभाग के अधिकारियों-कर्मियो द्वारा राजेन्द्र के साथ की गयी मारपीट के मामले मे जिला पुलिस अधिक्षक से भाजपा नेता रुपेश शर्मा की अगुवाई मे पीडित राजेन्द्र सहित 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,
मामले को गंभीर मानते हुये पुलिस अधिक्षक ने दिया निष्पक्ष कार्यवाही करने का ठोस आश्वासन,,साथ हि राजेन्द्र ने पुलिस अधिक्षक को चोटो के निशान बतातें हुये कहा की बिना वजह मारपीट के कारण मेरा पीठ के बल लेटना हो रखा है मुश्किल,
इधर वार्ता के पश्चात भाजपा नेता रुपेश शर्मा,बंजरग दल कार्यकर्ताओं सहित परिजनो ने चेतावनी देते हुये कहा की अगर 3 दिवस के अन्दर नामजद दोषीयों की गिरफ्तारी नही हुई तो रुपरेखा बनाकर बडा आंदोलन करेगें।
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
