छबड़ा : राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद का वनमित्र अभियान शुरू ।
छबड़ा : राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद का वनमित्र अभियान शुरू
छबड़ा - राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के तत्वावधान में वन मित्र अभियान का श्री गणेश गुरुवार को परिषद के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ।राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के विभाग संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा चलाए जा रहे वनवासी क्षेत्र में सेवा कार्यों को गति प्रदान करने एवं ईश्वरीय अधिष्ठान में आहुति देने हेतु वनमित्र अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय समिति के ब्रजमोहन सोनी सुरेन्द्र कुमार एवम विभाग संगठन मंत्री नरेन्द्र कुमार भामाशाह सुरेन्द्र नागर विकास नवल सिंघल ,सत्यप्रकाश से सहयोग किया। इस अवसर पर बप्पारावल पत्रिका विशेषांक हेतु कृष्णमुरारी मनीष कुमार राधास्वामी पब्लिक स्कूल नरेन्द्रसिंह कमला कॉन्वेंट स्कूल द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।
