आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निरंतर कार्यवाही ।
श्योपुर,
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी उपायुक्त नरेश चौबे एवं जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस आबकारी विभाग की टीम ने वृत्त कराहल में धरपकड छापेमारी कार्रवाही में मोके पर 12 लीटर भट्टी मदिरा जप्त कर जमीन में गड्डों के अंदर छुपा कर रखा गया लगभग 450 किलो लहान नष्ट किया। कुल बरामद सामग्री की कीमत लगभग 29400 रूपयें है। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 प्रकरण कायम किये गये है। आबकारी विभाग की कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे एवं आबकारी बल मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादोंन एवं होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
