कोटा की छात्रा के साथ हुई हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी लेकर राजकीय महाविद्यालय छबड़ा मैं ताले लगाकर गेट पर प्रदर्शन ....

Srj news
0


 राजकीय महाविद्यालय छबड़ा छात्रसंघ अध्यक्ष एवं समस्त युवा छात्र शक्ति के नेतृत्व में में कोटा की छात्रा के साथ हुई हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी लेकर राजकीय महाविद्यालय छबड़ा मैं ताले लगाकर गेट पर प्रदर्शन किया बाद एसडीम कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें आरोपी को तुरंत से तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है क्योंकि हमारे राज्य की शिक्षा नगरी कोटा में कुछ दिन पूर्व एक शिक्षक द्वारा अपने बेटी समान छात्रा के साथ गला घोट कर निर्मम हत्या की जो कि शिक्षा नगरी एवं राजस्थान के लिए एक कलंक का विषय है पूरे प्रदेश में इसकी कड़ी निंदा करता है पुलिस प्रशासन के ढीले रवैए के कारण अपराधी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका एक मासूम को इस तरह निर्मम हत्या करना एवं अपराधी का अभी तक गिरफ्तार नहीं होना कहीं ना कहीं अपराधियों के छह बढ़ाता है और पुलिस एवं प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है समस्त समाज एवं सामाजिक राजनीतिक संगठन के उचित मांग है एवं गिरे आक्रोश को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और सख्त से सख्त सजा दिलवा दे जिससे कि अपराधियों में डर एवं पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास उत्पन्न हो सके आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो छबड़ा के समस्त संगठन मिलकर छबड़ा बंद करेंगे इस प्रदर्शन मेंदीपक त्यागी,राजकुमार शर्मा, छात्र नेता लक्ष्य शर्मा , चेतन कुमार नायक, नितिन नायक,किरण मेघवाल,सोफिया बी, कल्पना मेघवाल, स्नेहा खान, दिव्या मालव, दिक्षा मालव, कुलदीप सिंह, किरण सुमन, शुभम कुशवाह, पंकज सुमन, नितिन मालव, दीपक गुर्जर, भरत राठौर, मनीष मीणा,लक्ष्मीकांत , सचिन गुर्जर, मानसिंह मीणा, राजू बैरवा , अनिल मीणा, बबलू मीणा, कन्हैया वर्मा, शिवराज गुर्जर, नरेंद्र साहू, विष्णु बागदी, ललित, अतुल, रामसागर, सुनील गाडरी, मुकेश लोधा, अतुल, चिंकू शर्मा, अंकित नागर, अजय मीणा, कुलदीप मीणा , ओमप्रकाश गुर्जर छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner