विद्या निकेतन बारां में छत्रपति शिवाजी महाराज व श्री गुरुजी की जयंती पर सम्पन्न हुई अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

Srj news
0

 विद्या निकेतन बारां में छत्रपति शिवाजी महाराज व श्री गुरुजी की जयंती पर सम्पन्न हुई अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 


विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के विवेकानन्द सभागार में छत्रपति शिवाजी महाराज व श्री गुरुजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाकर अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न करवाई गई l प्रचार प्रमुख नरेंद्र सुमन व संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख हेमलता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने शिवाजी महाराज के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग के माध्यम से भैया बहिनों को बताया कि शिवाजी महाराज कर्तव्य निष्ठ , देशभक्त, कर्मठ योद्धा थे। मुख्य वक्ता विद्या भारती के जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने श्री गुरुजी के जीवन पर प्रेरक प्रसंग सुनाकर उनके व्यक्तित्व से अपने जीवन को समाज के लिए सदा तत्पर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन उत्सव जयंती प्रमुख बृजेश राठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के भैया बहिनों को भारतीय संस्कृति व परम्पराओं का बोध कराने वाली अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरूक्षेत्र हरियाणा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें भैया बहिनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा प्रभारी गोरधन लाल सुमन के नेतृत्व में प्रमीला कॅवर,विजय कुमार शाक्यवाल, नरेन्द्र सुमन,शिवचरण, रीना नागर कल्पना मीणा का विशेष योगदान रहा।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner