हाजी मोहम्मद अशफाक को स्टेट हज कमेटी का मेम्बर बनाये जाने पर उनका इस्तकबाल
हाजी मोहम्मद अशफाक को स्टेट हज कमेटी का मेम्बर बनाये जाने पर उनका इस्तकबाल
बारां 18 फर0/अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां के प्रवक्ता रईस फलाही ने बताया कि अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां ने स्टेट हज कमेटी का मेम्बर बनाये जाने पर मांगरोल के बीड़ी व्यवसायी
समाज सेवी व कौम का हमेंशा भला सोचने वाली जानी मानी हस्ती हाजी मोहम्मद अशफाक का अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां
के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी, जनरल सैकेट्री आबिद हुसैन, खाजिन वसीम अहमद व शूरा मेम्बर मौलाना मोहम्मद अख्तर नदवी कासमी ने मांगरोल हाजी मोहम्मद अशफाक के निवास पर जाकर उनका हार पहना कर इस्तकबाल किया और मिठाई खिला कर बधाई दी। साथ ही मांगरोल की समस्याओं पीरे शाह की मस्जिद की दुकानों, मदरसा
तथा अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की तहसील इकाई तहसील मांगरोल के चुनाव पर चर्चा की एवं अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां की
20 फरवरी को होने वाली चैमाही मीटिंग में शरीक होने के लिए हाजी मोहम्मद अशफाक को दावत दी। मांगरोल में मौजूदा समस्याओं के निराकरण के लिए आपस में विचार विमर्श किया।
