कॉमर्स कॉलेज कोटा में अब छात्रों को लाईब्रेरी का लाभ मिलने लगा है छात्र नेता केशव दीक्षित, विष्णु लोधा, दीपांशु पारेता द्वारा छात्रों की लाइब्रेरी कार्ड बनाकर लाइब्रेरी से किताबें उपलब्ध कराने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, कॉलेज के लाइब्रेरियन सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक बी. कॉम फर्स्ट इयर के छात्रों को लाइब्रेरी से किताबें मिल गई है अब बी.कॉम सेकण्ड ईयर के छात्रों के लाइब्रेरी कार्ड बनकर उन्हें भी लाभ मिलना शुरू हो गया है जल्द ही प्रिंसिपल से फाइनल ईयर व एम.कॉम के लिए भी आदेश जारी हो जाएंगे।
