राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त

Srj news
0


 समस्त एनपीएस पीड़ित कर्मचारियों द्वारा श्रीमान अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में 2004 के बाद लगे समस्त एनपीएस कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई। विगत दिनों पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए संपूर्ण राजस्थान में ग्राम पंचायतों के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन दिए गए थे। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करने पर छिपाबड़ोद के समस्त कर्मचारियों द्वारा श्रीमान अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का आभार प्रकट करने हेतु छीपाबड़ोद के सरपंच प्रतिनिधि श्रीमान गजेन्द्र जी जैन को मुख्यमंत्री महोदय के नाम आभार पत्र दिया गया तथा सरकार एवं स्थानीय सरपंच महोदय का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर शिक्षा सहकारी बारां के डायरेक्टर- जमनालाल जी महावर, प्रदेश महासमिति सदस्य - सूरज जी सालवी, कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष- नंदलाल जी केसरी, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष धनराज सुमन, मंत्री रामस्वरूप मीणा, कोषाध्यक्ष ललित चित्तौड़ा, सभाध्यक्ष नरेंद्र गौतम, महिला मंत्री शबनम परवीन, गोकुल प्रसाद मेघवाल, चौथमल वर्मा, अकरम खान, भंवर लाल कुशवाह, शिवलाल योगी, सुनील शर्मा, केदार लाल कुशवाह, सोम लता चौरसिया, शशि कला माथुर, मुरली सेन, कौशल यादव, प्रभावती तिवारी, भगवान कवर, रफीक शेख, अशफाक शेख, दिनेश वैष्णव, ब्रह्म प्रकाश नागर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner