पशुपालन विभाग बारां द्वारा क़स्बे के पशु चिकित्सालय में गुरुवार को "अन्तःजिला उत्प्रेरण भ्रमण कार्यक्रम" आयोजन हुआ

Srj news
0

 पशुपालन विभाग बारां द्वारा क़स्बे के पशु चिकित्सालय में गुरुवार को "अन्तःजिला उत्प्रेरण भ्रमण कार्यक्रम" आयोजन हुआ





छबड़ा 10 फरवरी। पशुपालन विभाग बारां द्वारा क़स्बे के पशु चिकित्सालय में गुरुवार को "अन्तःजिला उत्प्रेरण भ्रमण कार्यक्रम" आयोजन हुआ। जिसमे विशेषज्ञ द्वारा पशुओं के मुख्य रोग व प्रजनन समस्याओं के बारे में जानकारियां दी गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में डेयरी फार्म-विजिट तथा डेयरी-फार्मिंग, मुर्गीपालन, बकरीपालन के तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई और प्रगतिशील पशुपालकों को पशुपोषण के व्यवहारिक ज्ञान के अंतर्गत पानी, हरे चारे, संतुलित-बांट, नमक व खनिज-मिश्रण के महत्व के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई तथा पशुओं के मुख्य रोग व प्रजनन समस्याओं जैसे बछड़ियों/झोटीयों का समय पर परिपक्व नहीं होना, गाय/भैंस का हीट में नहीं आना, गर्भ नहीं रुकना, प्रोलैप्स, ज़ेर का नहीं गिरना, थनैला, दूध कम देना व दूध जल्दी सुखना, ब्यान्त-अंतराल अधिक होना तथा पशु का उत्पादक जीवन कम होना आदि के निदान में पशुपोषण के महत्व के बारे में भी तकनीकी जानकारी दी गई। कृषि विभाग से सहायक कृषि-अधिकारी द्वारा तकनीकी चारा-उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट, ऑर्गेनिक खेती व रासायनिक खाद व पेस्टिसाइड्स के नीतिगत व सीमित उपयोग के बारे बताया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में पशुपालन विभाग से पशुचिकित्सा-अधिकारी डॉ. भरत सिंह मीणा व कृषि-विभाग से सहायक कृषि-अधिकारी सुरेश कुमार मालव ने भाग लिया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से पशुधन सहायक विजेंद्र चौधरी, पवन कुमार, रामनिवास व अख़्तर हुसैन, जे.के. ट्रस्ट से वसीम अकरम, हेमराज गाडरी व प्रगतिशील पशुपालक-गण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner