युथ ब्रिगेड ने अपराधी का पुतला बनाकर चौराहे पर फांसी दी।
युथ ब्रिगेड ने अपराधी का पुतला बनाकर चौराहे पर फांसी दी।
इटावा क्षैत्र 16 फरवरी को कोटा की बेटी परिधि की हुई नृशंस हत्या को लेकर व कोटा शहर को शर्मशार करने वाले इस अपराध के विरुद्ध युथ ब्रिगेड (एकीकृत युवा संघटन) कोटा उत्तर विधानसभा के द्वारा यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष राहुल सिंह सिकरवार के निर्देशानुसार उत्तर विधानसभा के सदस्य दीपेंद्र सिंह सोलंकी व के नेतृत्व में
16 फरवरी शाम 5:30 बजे सकतपुरा चंबल कॉलोनी से सकतपुरा चौराहे तक विरोध प्रदर्शन कर सांकेतिक रूप से अपराधी का पुतला बनाकर सकतपुरा चौराहे पर फांसी पर लटका कर पुतला दहन किया गया इसके बाद कोटा की बेटी परीधि को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्य रूप से संघटन के प्रेरणास्त्रोत भाईसाब विकास शर्मा जी मौजूद रहे व संबोधित करते हुए बताया कि अपराधी का पुतला बनाकर फांसी देना यह केवल सांकेतिक प्रदर्शन था 3 दिन के भीतर अगर अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कोटा शहर के हर गली मोहल्ले से युवा निकलेंगे व अपना विरोध दर्ज कराएंगे
अध्य्क्ष राहुल सिकरवार ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त धाराओं मैं कार्यवाही की जाए
प्रदर्शन मैं संघटन के महासचिव कुलदीप सिंह सोलंकी ,उपाद्यक्ष हुकम सिंह नरुका, शहर प्रभारी त्रिलोक बैरागी ,भुपेन्द्र सिंह हाड़ा जी, विधानसभा अध्य्क्ष हर्षवर्धन सिंह ,प्रताप सिंह,कपिल सुमन,अजय बना,रितिक बना,प्रदीप,विकास,गणेश,गोलू,अमित,यश,बिट्टू,अमनदीप, सौरभ, स्वदेश व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।
