एलईडी पोल लाइट्स का शुभारंभ किया

Srj news
0

 छबड़ा । कस्बे के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सामने नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क में गुरुवार शाम पालिका अध्यक्ष ने बटन दबाकर पार्क में लगाए गए एलईडी पोल लाइट्स का शुभारंभ किया 


 तो पार्क में एलईडी पोल लाइट की रोशनी से जगमगा गया, एलईडी पोल लाइट लगने के बाद चिल्ड्रन पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए, इस दौरान पालिका के पार्षद भी उपस्थित रहे, एलईडी पोल लाइट लगने के बाद वहां घूमने आए कस्बे वासियों ने भी इसकी सराहना करते हुए कस्बे के इस पार्क में और भी सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत बताई जिस पर पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि जल्द ही इस अत्याधुनिक पार्क में शौचालय, फव्वारे, सहित बच्चों के खेल कूद के अन्य उपकरण भी लगाए जाएंगे, उन्होंने इस पार्क निर्माण का श्रेय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को देते हुए कहा कि उन्हीं के नेतृत्व में कस्बे में इसी तरह के अन्य पार्क भी विकसित किए जाने की योजना है इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गेरा, पार्षद कमल सिंह आसावत, रितेश शर्मा, कपिल यादव, सत्यनारायण मीणा, मुकेश मंत्री, मनमोहन सेन, राजेश वैष्णव, गोविंद कोली, पार्षद प्रतिनिधि गोविंद तिवारी, नवल शर्मा व बबलू हाड़ा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner