आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : U.P Election: EVM मशीन से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। कैराना क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में एक रिजर्व EVM मशीन रखी हुई थी, मामले का संज्ञान लिया गया। मौके पर SDM और CO को भेजा गया और अब मशीन को वेयर हाउस पहुंचाया गया है: जसप्रीत कौर, ज़िलाधिकारी, शामली !!
